हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में बाजरा के किसानों ने फिरे दिन, कभी बिना चाह उगाते थे बाजरा की फसल, आज कॉटन का विकल्प बनता जा रहा है बाजरा, किसान कहते हैं बाजरा हमारा बिरानी परमल, नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के करीब 15 से अधिक गांवों में बाजरा के प्रति किसानों का बड़ा रुझान, सिरसा जिले में इस बार 5 हजार हेक्टेयर में हो रही है बाजरा की बिजाई, देखिये कब पानी और कब लागत से कैसे तैयार होता है बाजरा, इस बार हरियाणा सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ाकर किया किसानों को मालामाल, पिछली बार जिस किसान ने उगाया था बाजरा, अब फिर से कर रहें हैं बाजरा की बिजाई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।