हरियाणा में कॉटन की खेती सिरसा जिले के अलावा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, पंजाब के मानसा, बठिंडा और राजस्थान के हनुमानगढ़, श्री गंगानगर में सबसे अधिक खेती होती है, इसी बेल्ट को कॉटन के साथ कैंसर बेल्ट भी कहा जाता है क्योंकि इसी बेल्ट में सबसे अधिक पेस्टिसाइड्स का छिड़काव भी होता है, केंद्रीय नेतृत्व के कृषि वैज्ञानिक इस बेल्ट को जहर का कुआं कहते हैं क्योंकि यहां कॉटन की फसल बिजने से पहले ही खरपतवार के लिए पेस्टिसाइड्स का छिड़काव कर दिया जाता है, इस बेल्ट में बीटी कॉटन की बिजाई होती है, हर सीजन में यहां के किसान कभी सफ़ेद सुंडी और कभी सफ़ेद मक्खी के लिए चिंतित रहते हैं, इस बार यहां इस बेल्ट में पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, कॉटन की पौध झुलस रही है, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ाना लाजमी है, देखिये आज सड़कनामा की टीम ने सिरसा जिले के गांव मोचीवाली के एक जागरूक किसान भजनलाल गोदारा से बातचीत की है, देखिये उनके खेत से लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
यहां होती है कॉटन की सबसे अधिक खेती, तपती गर्मी में झुलस रहा कॉटन, किसान कर रहे है ये काम!
Parmod Kumar