हरियाणा के सिरसा विधानसभा के गांव मोहम्दपुर सलारपुर में बड़ा मुददा क्या? सड़कनामा की टीम ने जाना गांव के किसानों का हाल, यहां पूरा गांव एकतरफा वोट डालने को तैयार सिर्फ घग्गर का पानी मिलना चाहिए, गांव के लोगों ने बताई अपनी समस्याएं, यहां भाजपा के अलावा कांग्रेस और गोपाल कांडा के लिए कही लोगों ने बड़ी बात, भाजपा नेताओं ने रंग दी है इस गांव की दीवारें लेकिन यहां इस नेता का चुनावी माहौल? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।