पिछले कई दिनों से भारत मेंTikTok की वापसी को लेकर खबरें आ रही हैं। इन खबरों से लोगों में ऐप के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है और आखिर ऐसा हो भी क्यों न, इस ऐप ने कई लोगों को स्टार बनाया था। भारतीयों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए टिकटॉक को बैन किया गया था। इसके बाद मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का यूज किया जाने लगा। ऐप को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब टिकटॉक की भारत में वापसी की खबरों के बीच पता चला है कि इंस्टाग्राम में नया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आने वाला है। बता दें कि यह फीचर टिकटॉक में पहले ही मौजूद है। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं।
अब व्हाट्सऐप चलाते समय भी कर पाएंगे चैटिंग
इंस्टाग्राम में TikTok वाला एक और फीचर आने वाला है। कंपनी यूजर्स को रील्स के लिए नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड देने पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोन में किसी और ऐप का यूज करते समय भी
इंस्टाग्राम पर रील्स देख सकते हैं। फोन की स्क्रीन पर फ्लोटिंग विंडों में रील्स चलते रहेंगे और आप व्हाट्सऐप आदि पर चैट भी कर पाएंगे। यह फीचर काफी उपयोगी हो सकता है।
बता दें कि सबसे पहले इस फीचर की टेस्टिंग की जानकारी ऐप रिसर्चर Radu Oncescu ने दी है। उन्होंने थ्रेड्स पर इस फीचर के स्क्रीनशॉट को शेयर भी किया है। साथ ही, मेटा ने फीचर की टेस्टिंग कन्फर्म कर दी है। अभी चुनिंदा यूजर्स के साथ फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। मोबाइल फोन पर मल्टी टास्किंग को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी फीचर्स में से एक है।
इस तरह यूज कर रहे फीचर
इंस्टाग्राम के इस फीचर की टेस्टिंग के लिए सिलेक्ट किए गए यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करते समय एक पॉप-अप विंडों दिख रही है। इसमें उन्हें Picture in Picture फीचर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। फीचर को ऑन करने के बाद रील्स फोन की स्क्रीन पर साइड में एक छोटी विंडों में दिखने लगती हैं। यह विंडों इंस्टाग्राम ऐप को बंद करने के बाद तक दिखाई देती रहती है। यह फीचर यूट्यूब के पिक्चर इन पिक्चर मोड जैसा ही है।
हालांकि, यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, ऐप की सेटिंग में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इंस्टाग्राम, यह फीचर TikTok और YouTube को कड़ी टक्कर देने के लिए ला रहा है। इसको देखकर लग रहा है कि ऐप TikTok को भारत में एंट्री मलने से पहले ही उसे टक्कर देने की पूरी तैयारी कर रहा है।














































