खुद के जिंदा होने का देना होगा सबूत, 2 दिन में नहीं दबाया बटन तो… क्‍यों चीन में डाउनलोड हो रहा ऐप Are you Dead?

parmodkumar

0
9

Are You Dead?’ ऐप अकेले रहने वालों के लिए बनाया गया है। चीन के इस ऐप को काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर को अपने जिंदा होने का सबूत ऐप को देना होता है। जी हां, हर दो दिन में एक बटन दबाकर यूजर को बताना होता है कि वह जिंदा है। अगर कोई व्यक्ति दो बार ऐसा करने में असफल रहता है, तो ऐप उसके द्वारा चुने गए किसी व्यक्ति को अलर्ट भेज देता है। इस ऐप को मई, 2025 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि यह पेड ऐप है। इसका मतलब है कि ऐप को खरीदने पड़ता है। इसकी कीमत 8 युआन (लगभग 75 रुपये) है। यह चीन में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला पेड ऐप बन गया है। यह ऐप अकेले रहने वाले लोगों में अकेलेपन और अनजाने में मौत का डर जैसी चिताओं को दूर करने के लिए है। इसको लेकर काफी बहस भी चल रही है कि क्या यह ऐप जरूरी है।

सरकारी मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि रिसर्च संस्थानों के अनुसार, 2030 तक चीन में 200 मिलियन तक सिंगल-पर्सन हाउसहोल्ड हो सकते हैं। ऐसे में यह ऐप उन्हीं लोगों को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है, जो अकेले ऑफिस में काम करते हैं, घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट हैं या फिर अकेले रहते हैं। BCC की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में रहने वाले 38 वर्षीय विल्सन ने इस ऐप को तुरंत डाउनलोड किया। वे लंबे समय तक काम करते हैं। उन्होंने अपनी मां को इमरजेंसी कॉन्टैक्ट बनाया। उनका कहना है कि अगर उनके साथ कुछ हो जाए, तो किसे पता चलेगा?

इंटरनेट पर इस ऐप को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोग इसे शानदार बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे अच्छा नहीं मान रहे। एक यूजर ने मजाक में कहा, “अगर मैं जिंदा हूूं तो मुझे इसकी जरूरत नहीं है। अगर मैं मर गया तो परवाह करने के लिए मेरे पास बहुत काम होगा।” एक और यूजर ने कहा, “सिंगापुर में इसे IRAS कहते हैं, जो साल में एक बार आपकी जांच करता है।”

इस ऐप की लोकप्रियता के पीछे एक बड़ा कारण है चीन में अकेले रहने वाले लोगों की बढ़ती संख्या। 2030 तक चीन में अकेले रहने वाले परिवारों की संख्या 20 करोड़ तक पहुंच सकती है। ये लोग छोटे अपार्टमेंट में रहते हैं और कई-कई दिन किसी से असल में बात नहीं करते।

इस ऐप को तीन युवा डेवलपर्स ने बनाया है। इनका जन्म 1995 के बाद हुआ है। उन्होंने इसे लगभग 10,000 रुपये में बनाया था। अब वे ऐप की 10% हिस्सेदारी 1 करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे हैं और बुजुर्गों के लिए इसके नए वर्जन बनाने की योजना बना रहे हैं। ऐप का नाम ‘Are You Dead?’ जानबूझकर थोड़ा चौंकाने वाला रखा गया है। यह ‘Are You Hungry?’ नाम के एक फूड डिलीवरी ऐप जैसा है। कुछ लोग इसे अशुभ भी मान रहे हैं, इसलिए डेवलपर्स शायद इसका नाम बदलकर ‘Are You Okay?’ कर दें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, यह ऐप ‘Demumu’ नाम से जाना जा रहा है और अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन जैसे देशों में भी टॉप चार्ट्स पर है।