गांव सिसाय बोलान निवासी सुमित का गांव सिसाय के पास खेत है। 34 वर्षीय सुमित ने धान की फसल लगा रखी है। आपको बता दें कि वीरवार रात 7:30 बजे सुमित खेत पर धान की सिंचाई के लिए घर से गया था। जानकारी के अनुसार खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगाते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है।
मौत की खबर परिजनों को मिली तो वह भी खेत पर पहुंच गए, खेत पर किसान के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई अनूप ने बताया कि उसका छोटा भाई सुमित की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। रात 7:30 बजे खेत के लिए आए थे। हमने खेत पर आकर देखा तो वह मृत थे। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगा रहे थे। इसी दौरान तार टूटकर खेत में गिरा था। मृतक सुमित की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी।













































