युवा किसान ने बनाया जुगाड़ मिनी ट्रैक्टर, जानें खासियत

Parmod Kumar

0
154

खेती के लिए ट्रैक्टर सबसे जरूरी है और ट्रैक्टर के बिना खेती बहुत मुश्किल हो चुकी है। हर किसान के पास ट्रैक्टर होना सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। लेकिन ज्यादा महंगा मूल्य होने के कारण हर किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद पाता। आज के ट्रैक्टर्स की कम से कम कीमत 4 लाख रूपये है और छोटे किसान इतना पैसा जमा नहीं कर पाते। इसी लिए आज हम आपको एक ऐसे मिनी ट्रैकटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जुगाड़ से तैयार किया गया है और बहुत कम कीमत में ये बड़े ट्रेक्टर के सरे काम भी करेगा। आज हम आपको इस जुगाड़ मिनी ट्रैक्टर की पूरी जानकारी देंगे। आपको बता दें कि इस जुगाड़ मिनी ट्रेक्टर को एक छठी पास युवा द्वारा तैयार किया गया है। ये ट्रैक्टर बड़े ट्रैक्टर के सारे काम करेगा और छोटे किसानों के लिए कम कीमत में ये सबसे बढ़िया ट्रैक्टर है। किसान इस ट्रैक्टर से खुदाई वाली मशीन चलाना, खाद बिखेरने वाला सिस्टम चलाना, खरपतवार निकलना और इस तरह के काफी सारे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। ये युवा किसान है और इसने अपनी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस मिनी ट्रेक्टर को तैयार किया है। कम बजट में ये सबसे बढ़िया ट्रैक्टर है और इस ट्रैक्टर में इस किसान ने खराब गाड़ियों के सारे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। आप भी इस युवा से अपनी डिमांड के हिसाब से ट्रैक्टर तैयार करवा सकते हैं।