दिवाली की रात युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या; शरीर पर थे चोट के निशान, 10 दिन पहले कहासुनी

lalita soni

0
64

सोनीपत में दिवाली की रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवकों ने रंजिश में युवक पर हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने अपने चाचा को कॉल कर हमला किए जाने की जानकारी दी।

Murder in Sonipat, Young man brutally beaten to death on Diwali night

सोनीपत के गांव पिपाना में करीब दस दिन पहले हुई कहासुनी की रंजिश में दिवाली की रात युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। पिपाना-बोहला रोड पर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक ने रात को अपने चाचा को कॉल कर हमला किए जाने की जानकारी दी। चाचा उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
गांव पिनाना निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा तरुण करीब पांच-छ माह से गांव में अकेला रहता है। तरुण का भाई बंटी व मां संतोष फिलहाल कैथल के गांव  सेरधा में रहते हैं। उनके भतीजे तरुण की करीब दस दिन पहले गांव के अजय उर्फ छोटा के साथ कहासुनी हो गई थी। हालांकि बाद में मामला निपट गया था। उसके बावजूद उनका अजय उर्फ छोटा उनके भतीजे से रंजिश रखे हुए था। दिवाली की रात करीब साढ़े आठ बजे उनका भतीजा बोहला रोड की तरफ गया था।
वहां उनके भतीजे पर हमला कर दिया गया। नरेश ने बताया कि तरुण ने कॉल कर उन्हें जानकारी दी है कि अजय उर्फ छोटा व रजत ने अपने साथियों संग मिलकर उन पर हमला कर दिया है। उसे बचा लो। वह गांव के नवीन के साथ ईको गाड़ी में बोहला रोड पर पहुंचे तो उनका भतीजा गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के दर्जनभर निशान थे। जिस पर वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे, जहां तरुण को मृत घोषित कर दिया। नरेश ने अजय उर्फ छोटा, रजत और उनके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अधिकारी के अनुसार
युवक की पीटकर हत्या की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लिया गया है। जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। युवक के चाचा के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।