दोस्त के घर से वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

lalita soni

0
117

 

young man returning from friend s house dies in road accident

पलवल के दुधौला-पृथला मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से भाग गया।

पलवल के दुधौला-पृथला मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से भाग गया। युवक के दोस्त ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोस्त की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी राजबीर धतीर ने बताया कि दीपक और उसका दोस्त संदीप शर्मा देवली गांव में एक दोस्त के घर जसोटन (जन्मदिन) के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह गांव से अपनी बाइक पर गया था और उसका दोस्त संदीप शर्मा कंपनी से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से सीधा देवली पहुंचा था लेकिन जब दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अलग-अलग बाइकों पर वापस अपने गांव धतीर लौटकर आ रहे थे तभी दुधौला-पृथला मार्ग पर दुधौला गांव की तरफ से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने संदीप शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने कार को रोका, लेकिन फिर लेकर भाग गया। पीड़ित ने कार का नंबर नोट कर लिया और संदीप को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।