हिसार में एक युवक ने पत्नी सहित अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगी की है। चार पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत कर मामले को दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने पीड़ितों को रेलवे में रसूख होने की बात कहकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।

एक युवक ने अपनी पत्नी और अन्य के साथ मिलकर दोस्त समेत चार लोगों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े 72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। आरोप है कि आरोपित ने पीड़ितों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाए थे।
रुपये देने के बाद जब ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो कोई जवाब नहीं मिला। वहीं, पीड़ितों ने जब रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों ने रेलवे में रसूख होने की कही बात
हसनगढ़ गांव के अनवर खान ने पुलिस को बताया कि जवाहर नगर के संजय उनके परिवार का पुराना जानकार है। संजय ने उसे जुलाई 2018 में कहा कि मैं तुम्हें रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लगवा दूंगा। शातिर ने उससे कहा कि आप सात लाख रुपये का प्रबंध कर लो। शातिर ने कहा कि उसके कई रिश्तेदार रेलवे में बड़े पदों पर हैं।\
इसके बाद शातिर ने उसे अपनी रिश्तेदार सुमन से मिलवाया। आरोपितों के बहकावे में आकर अपने दोस्त विनोद निवासी पेगा जिला जींद और आशीन निवासी रमाणा जिला कैथल , दीपक निवासी गांव पेगा जिला जींद और श्रवण निवासी हसनगढ़ को भी इस बारे में बताया।
पूरे रुपये देने पर ही ज्वाइनिंग लेटर देने की कही बात
आरोप है कि आरोपित ने उसे रेलवे की ज्वाइनिंग का एक लेटर भी दिखाकर कहा था कि वो इससे पहले भी नौकरी लगवा चुका है। इसके बाद आरोपित ने कुछ पैसे लेने के बाद उन्हें भी ज्वाइनिंग लेटर दिखाए थे। पैसे पूरे देने के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही। उन्होंने 32 लाख 53 हजार 628 रुपये अकाउंट में और 40 लाख 01 हजार 500 रुपये आरोपितों को नकद दिए। इसके बाद ज्वाइनिंग लेटर की मांग की तो आरोपित ने मना कर दिया।