पंजाब के युवक ने रतिया रोड पर लगाया फंदा, राहगीरों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो पुलिस को दी सूचना

lalita soni

0
126

फतेहाबाद के रतिया रोड पर राहगीरों ने पेड़ की टहनी से युवक का शव लटका मिला। युवक ने साफे (कपड़े) से फंदा लगा रखा था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो जेब में मोबाइल मिला जिससे उसकी पहचान हो पाई है।

Youth from Punjab hanged himself on Ratia Road In Fatehabad, People saw dead body hanging on tree

फतेहाबाद के रतिया रोड पर झाड़ साहब के पास पंजाब के एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर डीएसपी जयपाल, शहर थाना प्रभारी रविश कुमार गुरूनानकपुरा चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवक की जेब से मोबाइल मिला है जिससे उसकी पहचान 25 वर्षीय पंजाब के मानसा के गांव फता मलोकां निवासी रणजीत उर्फ बल्ला के रूप में हुई है। वहीं मोबाइल की छानबीन के दौरान पुलिस ने एक युवती से भी संपर्क किया है जिसने खुद को मंगेतर बताया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

साफे का बनाया फंदा
सुबह रतिया रोड पर राहगीरों ने पेड़ की टहनी से युवक का शव लटका मिला। युवक ने साफे (कपड़े) से फंदा लगा रखा था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो जेब में मोबाइल मिला जिससे उसकी पहचान हो पाई है। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि युवक यहां कैसे आया था और आत्महत्या क्यों की है।
परिवार को सूचना दे दी है : डीएसपी
रतिया रोड पर युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। मोबाइल के जरिए युवक की पहचान हुई है और इसकी सूचना परिवार को दी गई है। परिवार के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।