सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद इंजीनियर तेजपाल यादव सेना भर्ती में लागू की गई अग्निवीर योजना को लेकर पदयात्रा के माध्यम से आम जन को जागरूक करेंगे। तेजपाल यादव ने बताया कि युवा जन आक्रोश यात्रा 10 नवंबर से गांव गोद से शुरू होगी और 17 नवंबर को इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि आज अग्निवीर योजना लाकर भाजपा सरकार ने केवल अहीरवाल क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे भारत के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सेना की नौकरी तक को कच्चे पर रख दिया गया है, यह एक बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या और भाजपा सरकार की अन्य जन विरोधी नीतियों के खिलाफ में वह क्षेत्र के युवाओं में इंकलाब पैदा करने की कोशिश करेंगे और उनको अपने हक के लिए खड़ा होने के लिए प्रेरित करेंगे।