युवाओं ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन: ‘अग्निपथ’ के विरोध जारी; भूना-कुलां में किए रोड जाम

Parmod Kumar

0
135

सेना में 4 साल की भर्ती की योजना अग्निपथ को लेकर हरियाणा के फतेहाबाद में युवाओं का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। शनिवार को युवाओं ने भूना में सिरसा-चंडीगढ़ हाइवे जाम कर दिया, वहीं रतिया में युवाओं ने रोष स्वरुप अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। गांव कुलां में टोहाना चौक पर भी आधा घंटा तक जाम लगाया। युवाओं के दिनों दिन बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए पूरे फतेहाबाद जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। अग्निपथ को लेकर फतेहाबाद में रतिया, कुलां और भूना में शनिवार को युवा विरोध में उतर आए। कुलां में करीब आधे घंटे तक रोड जाम किया गया। वहीं भूना में फिलहाल युवाओं का धरना जारी है। यहां रोड को जाम कर दिया गया है। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।एक दिन पहले रतिया व भट्टूकलां में प्रदर्शन किया था। फतेहाबाद के कुलां में टोहाना चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। लेकिन वहां पर युवाओं को पुलिस ने समझाकर करीब आधे घंटे में जाम खुला दिया। दोनों जगह पर रोड जाम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। भूना में जाम लगाए बैठे युवाओं ने सिद्धू मूसेवाला के गीत बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।