जनसंवाद में युवक बोला – CET में 8-10 एकड़ जमीन वाले विद्यार्थियों को मिले आर्थिक आधार पर नंबर, CM ने नाम मांगे

lalita soni

0
228

हिसार में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कार्यक्रम में ही पूछा कि यहां ऐसे कितने लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल हो चुकी है और जिनकी अभी तक पेंशन नहीं बनी है। इस पर काफी बुजुर्गों ने अपने हाथ खड़े किए जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों से उनकी पेंशन बनाने को कहा।

Youth said in public dialogue, In CET students having 8 acres of land got marks on economic basis, CM ask name
हिसार के बरवाला हलके के गांव सा रोड खास में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी जानकारी में काफी ऐसे युवा है जिन्होंने सीईटी में आर्थिक आधार के पांच पांच नंबर लिए हैं जबकि उनके पास 8 से 10 एकड़ जमीन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मुझे दो-चार नाम दो मैं उनके खिलाफ एक्शन लूंगा। सीएससी वाला भी अंदर जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानबूझकर गलती करने वालों को छोड़ नहीं जाएगा।
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर भरते हुए 450 खिलाड़ी नौकरी से हटाए
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 1582 खिलाड़ियों को लगाया था। इनमें से 450 खिलाड़ियों के सर्टिफिकेट नकली निकले जिस पर उनको हटा दिया गया अब उनकी जगह वेटिंग वाले उम्मीदवार लगाए जाएंगे।
पेंशन, आयुष्मान कार्ड फैमिली आईडी से ही बना रहे, रोजगार भी मिल रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक नया सिस्टम पोर्टल बनाया है जिसका नाम फैमिली आईडी है। आज इसी फैमिली आईडी से पेंशन, आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। रोजगार भी इसकी मदद से दिया जा रहा है। मगर प्रदेश में एक नेता यह कहते हुए घूम रहे हैं कि वह इस पोर्टल को खत्म कर देंगे। प्रदेश में फिलहाल 12:30 लाख में राशन कार्ड बने हैं। इसके अलावा 3:30 लाख गलत राशन कार्ड कांटे भी गए हैं जो इनकम टैक्स भर रहे थे। इस फैमिली आईडी की मदद से ही घर बैठे बुढ़ापा पेंशन बन रही है।
मौके पर ही बनाई नौ लोगों की पेंशन
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ही पूछा कि यहां ऐसे कितने लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल हो चुकी है और जिनकी अभी तक पेंशन नहीं बनी है। इस पर काफी बुजुर्गों ने अपने हाथ खड़े किए जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों से उनकी पेंशन बनाने को कहा। हालांकि साथ ही में उनकी फैमिली आईडी की जांच करने को भी कहा कि अभी तक उनकी पेंशन क्यों नहीं बनी है। इसके बाद मौके पर ही 9 ग्रामीणों की पेंशन बनाई गई। मुख्यमंत्री ने इन बुजुर्गों को पेंशन कार्ड भी वितरित किए।