रेवाड़ी में युवक की पीट-पीट कर हत्या, दोस्त से मिलने जा रहा था मृतक

Parmod Kumar

0
275

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में धुलेंडी पर्व पर एक युवक की हत्या हो गई। युवक अपने एक दोस्त से मिलने उत्तम नगर में जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया और फिर आरोपियों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामूली बात पर हुआ झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड पर गुप्ता मेटल के पीछे रहने वाला संदीप उर्फ भोली और उसका एक दोस्त दोनों घर के पास ही उत्तम नगर में किसी दोस्त से मिलने गए थे। दोनों वहां काफी देर रूके। इस दौरान रास्ते में उन्हें कुछ युवक मिले, जिनके साथ किसी बाद को लेकर दोनों का विवाद हो गया।

रेवाड़ी में युवक की पीट-पीटकर हत्या | Breaking News | Murder | Rewari | - YouTube

पीट-पीट कर हत्या
आरोप है कि आरोपियों ने संदीप को मौके पर ही दबोच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीटा। उसका दोस्त बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हमले में संदीप बुरी तरह घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

सूचना के बाद संदीप के परिजनों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद ट्रॉमा सेंटर में परिजनों से बयान दर्ज किए। आज संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।