‘सिक्सर किंग’ बोले तो सड्डा युवराज सिंह (Yuvraj Singh). टीम इंडिया के बड़े मैच विनरों में एक. गेंद को टाइम करना हो. या उस पर जबरदस्त प्रहार करना. इनका कोई सानी नहीं. यूं तो युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दी है. लेकिन अब उन्होंने पिच पर दोबारा उतरने के संकेत दिए हैं. 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए फरवरी 2022 में फिर से पिच पर उतरने का इशारा किया है.
युवराज के मैदान पर फिर से उतरने के इशारे में कितना दम है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. लेकिन फिलहाल जो दिख रहा है वही वक्त है. युवराज ने जो अपना वीडियो अपलोड किया है, वो उनकी इंग्लैंड के खिलाफ खेली 150 रन वाली पारी का है. बल्लेबाजी करते अपने इस वीडियो को उन्होंने ‘तेरी मिट्टी’ गाने पर एडिट कर पोस्ट किया है. युवराज ने सोशल मीडिया पर अपना ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ” आपके भाग्य भगवान निर्धारित करते हैं. पब्लिक डिमांड पर मैं एक बार फिर फरवरी में पिच पर उतरूंगा. इस फीलिंग से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं होगा. मैं सभी का इसके लिए शुक्रगुजार रहूंगा. ”
युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर
युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20I मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं. जब युवराज अपने फुलफॉर्म में थे तो विरोधी टीमों के लिए उन्हें रोक पाना मुश्किल था. 11000 से ऊपर रन बनाने के अलावा उन्होंने 148 विकेट भी चटकाए हैं, जिसमें 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का कमाल शामिल है.