जिला परिषद्: Vice चेयरपर्सन धरने पर बैठी| अफसरों ने रोके काम| 8 महीने में एक काम शुरू नहीं| Sirsa|

lalita soni

0
199

सिरसा जिले के वार्ड नंबर 17 से जिला पार्षद मीना कंबोज और उनके प्रतिनिधि सुनील कबीरा अपने साथियों के साथ पंचायत भवन में धरने पर बैठे, जिला परिषद् कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, कहा है कि जब तक विकास के काम शुरू नहीं होंगे, तब तक नहीं उठेंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि मीटिंग में काम पर चर्चा हुई है लेकिन अफसर काम शुरू नहीं कर रहे है, 8 महीने हो गए एक भी काम नहीं हुआ, लोगों को क्या जवाब दे, सरकार की अफसरों पर पकड़ नहीं है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|